कंपनी ने इलेक्टोरल बॉन्ड में 140 करोड़ दिए, अगले ही महीने 14,400 करोड़ का टेंडर मिल।

देश बिज़नेस राजनीति

कंपनी ने इलेक्टोरल बॉन्ड में 140 करोड़ दिए, अगले ही महीने 14,400 करोड़ का टेंडर मिल गया!

Megha Engineering and Infrastructure Private Limited के पास तेलंगाना और मुम्बई में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी द्वारा डोनेट किए गए इलेक्टोरल बॉन्ड का 60 प्रतिशत हिस्सा बीजेपी के पाले में रहा.

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (Megha Engineering and Infrastructure Private Limited) ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को 584 करोड़ रुपए डोनेट (MEIL Donated 584 crore worth electoral bonds to BJP) किए हैं. इसी फर्म को मई 2023 में हजारों करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट का टेंडर मिला. ताज़ा जानकारी ये है कि इस प्रोजेक्ट के मिलने से एक महीने पहले बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड में कंपनी द्वारा डोनेट किए हुए रुपयों में से 140 करोड़ रुपए भुनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *