Blog

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों राजीतिक मामलों में सक्रिय हैं। रोहिणी आए दिन भाजपा पार्टी पर निशाना साधती नजर आ रही है। रोहिणी सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी को आड़े हाथ लेती हैं। वहीं एक बार फिर रोहिणी आचार्य ने सांसदों के निलंबन मामले में बीजेपी को घेरा है। रोहिणी आर्चाय ने कहा है कि, बीजेपी पर नकेल कसने का कारगर कोशल और हुनर लालू यादव के ही पास है।

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मोदी सरकार को घेरा है। रोहिणी ने लिखा, “श्री रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, माफीवीर के औलादों के हाथों देश का लोकतंत्र लुट जाएगा, आज नहीं तो कल होगा, तेरी तानाशाही का अंत होगा।”

रोहिणी आचार्य ने एक और पोस्ट किया है। जिसमें लालू प्रसाद यादव के बीते दिनों को याद करते हुए लिखा, “बीजेपी सरकार पर नकेल कसने का कारगर कौशल-हुनर लालू जी के ही पास है.” आगे लिखा, “आज संसद को और जनसंघर्ष की बदौलत लोकतंत्र की रखवाली की मुहिम को लालू जी की ही कमी खल रही है। अगर लालू जी वहां होते और स्वास्थ्य संबंधित पाबंदियों से बंधे नहीं होते तो लोकतंत्र का गला घोंटने वाली बीजेपी की फासीवादी सत्ता को उसकी असली औकात का आभास करा देते।”

 

मालूम हो कि, संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है। गृह मंत्री अमित शाह से सदन में आकर इस पर सरकार का पक्ष रखने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर सदन में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भी सुचारू रुप से नहीं चल रही है। वहीं मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा से इंडिया गठबंधन के कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के कुल 133 सदस्य हैं और अब तक 95 सस्पेंड हो गए हैं। इसी तरह, राज्यसभा में विपक्ष के कुल 95 सदस्य हैं और अब तक 45 सस्पेंड हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *