दिल्ली:-आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 13 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी रिमांड बढ़ाते हुए।

Blog देश

नई दिल्ली : दिल्ली की विवादित शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह 13 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में ही रहेंगे। आप नेता की रिमांड बढ़ाते हुए अदालत ने गौर किया कि हालिया छापेमारी में जांच एजेंसी को आरोपी के खिलाफ कुछ ऐसी चीजें मिलीं हैं जिनके संबंध में उससे हिरासत में गहनता से पूछताछ की जरूरत है। ईडी के दावों के मुताबिक, उसे लगभग 200 जीबी का ताजा डिजिटल एविडेंस मिला है, जिसका आकलन आरोपी की मौजूदगी में करना होगा। इसके अलावा उस गवाह से सिंह का आमना-सामना कराया जाना है जिसने न केवल पंजाब में कुछ शराब लाइसेंस देने में आरोपी की कथित भूमिका का जिक्र किया है, बल्कि दिल्ली में भी आर्थिक लाभ के बदले कुछ लाइसेंस देने में सिंह की कथित संलिप्तता के बारे में उसके करीबी साथी से पता चलने का जिक्र किया है।

परिजनों, वकीलों से मिल सकेंगे सांसद

इन तथ्यों और परिस्थितियों के मद्देनजर स्पेशल जज एम के नागपाल ने आरोपी सिंह की ईडी रिमांड तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। संजय सिंह को अब 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया गया है। अदालत ने जांच अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जितना भी डिजिटल डेटा है, उसका आकलन इस दौरान पूरा हो जाना चाहिए। इसी तरह जिन भी लोगों से आरोपी का आमना-सामना कराया जाना है, वो भी इस अवधि में ही खत्म करने का निर्देश है। जांच एजेंसी को हिदायत दी गई कि वह आरोपी से पूछताछ ऐसी ही किसी जगह पर करेगी, जो सीसीटीवी कैमरों से पूरी तरह कवर होगा। इस फुटेज को सुरक्षित रखा जाएगा। 5 अक्टूबर को आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर भेजते हुए उसे जिन दवाओं को साथ रखने और परिजनों व अपने वकीलों से मुलाकात की जो छूट दी गई, उसका पालन अभी भी जारी रहेगा।

फिर पीएम पर भड़के संजय

मीडिया के पूछने पर संजय ने कहा, मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं, मैं प्रधानमंत्री की यातना का पैमाना सिद्ध करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वो मुझे यातना दें, जितना दे सकते हैं। जितने भी बेईमान हैं, देश के लाखों करोड़ों लूटने वाले, वो सब मोदी के साथ हैं और जो ईमानदार हैं, उनके खिलाफ हैं, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *