बिहार मधुबनी :- ऑपेरशन मुस्कान’ के तहत पुलिस ने लौटाए 106 खोये मोबाइल।

क्राइम बिहार

‘ऑपेरशन मुस्कान’ के तहत पुलिस ने लौटाए 106 खोये मोबाइल।

मधुबनी में डीजीपी के निर्देश पर पूरे बिहार में अभी ‘ऑपेरशन मुस्कान’ चलाया जा रहा है। एसपी सुशील कुमार के नेतृत्त्व में मधुबनी पुलिस भी पूरी तन्मयता से इस ऑपेरशन को सफल बना रही है। इसी क्रम में पिछले अगस्त महीने में नगर थाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर एसपी सुशील कुमार ने मोबाइल धारकों के खोए हुए 75 मोबाइल, जो लगभग 17 लाख मूल्य के थे, मूल धारकों को हस्तगत कराया। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 26 सितम्बर को फिर 106 खोए हुए मोबाइल उनके मूल धारकों को सौंपा। इससे मोबाइल धारकों के चेहरे पर वास्तव में मुस्कान छा गई थी। बिस्फी की मनीषा कुमारी तो मोबाइल पाने की आशा छोड़ चुकी थी, किंतु पुलिस द्वारा मोबाइल मिलने की सूचना मिलने पर खुशी से फूली नहीं समा रही थी। इसी प्रकार पैटघाट के उदय नाथ मिश्र ने कहा कि आज के ज़माने में खोया हुआ मोबाइल मिलना असंभव सा लगता है, जिसे मधुबनी पुलिस ने सम्भव कर दिखाया। “ऑपेरशन मुस्कान” से लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिख रही थी। आशा की जा सकती है कि मधुबनी पुलिस की ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *